दक्षिण कोरिया के पूर्व पीएम ली हे-चान का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

दक्षिण कोरिया के पूर्व पीएम ली हे-चान का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

सोल, 25 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री ली हे-चान की रविवार को वियतनाम में मौत हो गई है। हो ची मिन्ह सिटी के एक अस्पताल में स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:48 बजे हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। वह 73 साल के थे।

योन्हाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शांतिपूर्ण एकीकरण सलाहकार परिषद (पीयूएसी) के अधिकारियों ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वियतनाम के लिए गुरुवार को रवाना होने से पहले ली हे-चान ने फ्लू जैसे लक्षणों की शिकायत की थी और हालत बिगड़ने के बाद वह शुक्रवार को घर लौटने की तैयारी कर रहे थे।

हो ची मिन्ह सिटी के टैन सोन न्हाट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करते समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्हें अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया अस्पताल में भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ली को स्टेंट डाला गया, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।

सात बार के पूर्व सांसद ली ने 2004 से 2006 तक रो मू-ह्यून प्रशासन के दौरान प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में पीयूएसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के एक सीनियर सहयोगी और रूलिंग पार्टी के सांसद शनिवार को दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री ली हे-चान के लिए वियतनाम पहुंचे थे। राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के खास सलाहकार चो जंग-सिक शनिवार दोपहर वियतनाम पहुंचे। वहां से वह जनरल हॉस्पिटल गए, जहां ली का इलाज चल रहा था।

राष्ट्रपति ली जे म्युंग को पूर्व पीएम की हालत के बारे में शुक्रवार की देर रात को जानकारी दी गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने अपने खास सलाहकार चो जंग-सिक को वियतनाम भेजने का आदेश दिया था। वहीं कल से बड़े-बड़े अधिकारियों के अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हो गया था।

--आईएएनएस

केके/वीसी