घोटाले से प्रभावित कंपनी में डेविड कैमरन की गतिविधियां धोखाधड़ी की जांच में 'रुचि का विषय' हैं
लंदन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री और निवर्तमान विदेश सचिव डेविड कैमरन की घोटाले से प्रभावित ग्रीनसिल कैपिटल फाइनेंस कंपनी में गतिविधियां सीरियस फ्रॉड ऑफिस की व्यापक जांच में "रुचि का विषय" हैं। यह बात मीडिया रिपोर्ट में कही गई।