IANS
|
July 14, 2025 8:20 PM
नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। 15 जुलाई 1916, ये वो तारीख है जब अमेरिका के सिएटल में एक छोटी-सी वर्कशॉप से शुरू हुई एक कंपनी ने भविष्य में आसमान की परिभाषा ही बदल दी। दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनियों में शुमार बोइंग ने आज से 109 साल पहले जो सपना देखा था, वो न सिर्फ साकार हुआ, बल्कि पूरी दुनिया में इसकी गूंज सुनाई दी। चाहे वाणिज्यिक विमान हों या रक्षा, अंतरिक्ष और सुरक्षा मिशन, बोइंग ने अपने हर उत्पाद में तकनीक, शक्ति और प्रतिष्ठा का अद्भुत मेल दिखाया। लेकिन, जब इतिहास चमकता है, तब उस पर छाया पड़ा अंधेरा और भी गहरा नजर आता है। बोइंग का वर्तमान और विशेषकर उसका 'ड्रीमलाइनर 787' मॉडल इस अंधेरे का उदाहरण बनता जा रहा है।