'यह दौड़ अभी ख़त्म नहीं हुई है': न्यू हैम्पशायर में हार के बाद निक्की हेली
वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार निक्की हेली ने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में अपने पूर्व बॉस डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों मंगलवार को एक और हार झेलने के बाद कहा कि व्हाइट हाउस 2024 की दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है। दूसरी तरफ, इस जीत के साथ जीओपी के संभावित उम्मीदवार के रूप में ट्रंप की स्थिति और मजबूत हो गई है।