वाशिंगटन, 3 सितंबर (आईएएनएस)। वाशिंगटन में भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों के एक प्रमुख विशेषज्ञ का मानना है कि हाल के हफ्तों में ट्रंप प्रशासन के भारत पर अपनाई गई दबाव की रणनीति 'बहुत मायने नहीं रखती है।'
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने आग्रह किया था कि 'भारत को रूस के साथ नहीं, बल्कि हमारे साथ रहना चाहिए', पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) में भारत और उभरते एशिया अर्थशास्त्र के अध्यक्ष रिचर्ड रोसो ने कहा कि भारत को अलग-थलग करने की वर्तमान अमेरिकी रणनीति संबंधों के लिए मददगार नहीं है।
उन्होंने वाशिंगटन में आईएएनएस से कहा, "अमेरिका-भारत संबंधों के लंबे समय से समर्थक रूस के साथ भारत के सहयोग में और कमी देखना चाहेंगे। लेकिन हाल के हफ्तों में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अपनाई गई दबाव की रणनीति, जो केवल भारत पर लागू होती है, बहुत मायने नहीं रखती।"
पिछले कुछ दिनों में, नवारो ने बार-बार भारत पर निशाना साधा है और नई दिल्ली पर यूक्रेन में युद्ध से 'मुनाफा कमाने' का आरोप लगाया है। भारत सरकार ने इस आरोप का कड़ा खंडन किया है, और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को 'द हिंदू' अखबार में एक लेख में लिखा, "सच्चाई से इससे ज्यादा दूर कुछ भी नहीं हो सकता।"
नवारो के आलोचकों का कहना है कि उनके मुखर विचार हमेशा प्रशासन की नीतियों के अनुरूप नहीं होते। लेकिन, रोसो ने तर्क दिया कि व्यापार सलाहकार राष्ट्रपति से बहुत दूर नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "उनके बयान राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों से बहुत अलग नहीं हैं। उनकी टिप्पणियों पर निश्चित रूप से ध्यान दिया गया है और उनकी जांच की गई है, लेकिन वे लंबे समय से ट्रंप के करीबी हैं।"
व्हाइट हाउस सलाहकार का यह ताजा बयान प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के समापन के बाद आया है, जहां उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लिया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
रोसो ने इस अटकल को कम करके आंका कि भारत रूस और चीन के साथ गठबंधन कर रहा है। उन्होंने कहा, "मैंने इसे मुख्य रूप से एक बैठक मंच के रूप में देखा, न कि एक कार्य मंच के रूप में।"
उन्होंने आगे कहा कि शिखर सम्मेलन से ठीक पहले पीएम मोदी की टोक्यो यात्रा में 'कहीं अधिक महत्वपूर्ण घोषणाएं' की गईं।
भारत-चीन वार्ता पर, रोसो ने 'तनाव कम करने के कदमों' का स्वागत किया, हालांकि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में किसी भी तरह के बदलाव के प्रति आगाह भी किया।
उन्होंने आगे कहा, "हिंद महासागर में चीन की बढ़ती उपस्थिति, एकतरफा व्यापार और तिब्बती बौद्ध धर्म के भविष्य जैसे मुद्दों पर गहरे तनाव के कारण सहयोग की सीमा शायद काफी कम है।"
रोसो ने अमेरिकी सांसदों की मौन प्रतिक्रिया पर भी बात की। उन्होंने बताया, "कांग्रेस में रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप के विपरीत रुख अपनाने को लेकर चिंतित हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "जहां तक डेमोक्रेट्स की बात है, तो शायद बहुत सी चिंताजनक बातें हो रही हैं, जिनमें से कई अमेरिका के घरेलू मुद्दे हैं और इन्हें हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी।"
--आईएएनएस
एबीएम/