जैसे-जैसे रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ आगे बढ़ रही है, हेली का धूमकेतु चमकता जा रहा है
वाशिंगटन, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रही हैं, लेकिन वह अभी भी इतनी पीछे हैं कि केवल एक अतिमानवीय छलांग या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ चल रहे विभिन्न मामलों में कार्रवाई ही उन्हें आगे ले जा सकती है।