आयोवा में भारतीय-अमेरिकी मतदाता 'हेली द्वारा त्यागा हुआ महसूस कर रहे हैं': रिपोर्ट
न्यूयॉर्क, 14 जनवरी (आईएएनएस)। आयोवा कॉकस में सिर्फ एक दिन बचा है, राज्य में भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं ने कहा है कि वे 2024 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और "भारतीय प्रवासियों की गौरवान्वित बेटी" निक्की हेली द्वारा "त्यागा हुआ महसूस कर रहे हैं।".