जीआई टैग पाने वाले गुजरात के अमलसाड़ चीकू में क्या है खास?
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल ही में अमलसाड़ी चीकू को जीआई टैग मिला है। जीआई यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग, किसान इससे आह्लादित हैं। अपने दिखने में कोमल, चिकने परत वाले फल को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। बाकी चीकू की तरह ही इसके फायदे अनगिनत हैं।