प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सशक्त हुए नीमच के विष्णु सेन, व्यवसाय का किया विस्तार
नीमच, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देने वाली प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अब देश के कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन में बदलाव ला रही है। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक हुनर को संरक्षित करना और इससे जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।