आईडीएफ आज उत्तर से दक्षिण गाजा तक निकासी मार्ग खोलेगा (इज़राइल से आईएएनएस)
तेल अवीव, 5 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मानवीय गलियारे की अनुमति देगा। आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, (इज़राइल समयानुसार) रविवार को उत्तर से दक्षिण गाजा तक लोगों को निकाला जाएगा।