संघर्ष के बाद पहली बार राहत सामग्री से भरे 20 ट्रकों ने गाजा में प्रवेश किया
गाजा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को भड़के संघर्ष के बाद दो सप्ताह की नाकेबंदी में शनिवार को पहली बार ढील दी गई और मानवीय सहायता से भरे 20 ट्रक राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में दाखिल हुए, जो तटीय एंक्लेव और मिस्र के बीच एकमात्र सीमा क्रॉसिंग है।