ब्रिटिश सिख 'पोलर प्रीत' ने अंटार्कटिका में सबसे तेज एकल स्की करने का बनाया रिकॉर्ड
लंदन, 1 जनवरी (आईएएनएस)। ध्रुवीय अन्वेषण के लिए पहले ही दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुकी ब्रिटिश सिख सेना की चिकित्सक हरप्रीत चांडी ने कहा है कि उनके पास अब तीसरा रिकॉर्ड है।