केरल हाईकोर्ट ने कहा, पॉक्सो मामलों के पीड़ितों के लिए कठघरे कुत्तों के घरों से भी बदतर
कोच्चि, 9 जनवरी (आईएएनएस)। केरल हाईकोर्ट ने केनेल (कुत्ते के घर जैसे) विटनेस बॉक्स (कठघरे) पर गहरी नाराजगी जताई है। जहां पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में पीड़ित अपनी गवाही पेश करते हैं।