अहमदाबाद, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की सीमा में आने वाले सभी ब्रिजों पर फिलहाल हाइट बैरियर नहीं लगाए जाएंगे। शहर के ब्रिजों पर हाइट बैरियर लगाने को लेकर पहले की गई घोषणा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। अब इस संबंध में अंतिम निर्णय एक्सपर्ट एजेंसी की रिपोर्ट और सिफारिशों के बाद ही लिया जाएगा।
दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट और राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी ब्रिजों पर उनकी लोडिंग क्षमता दर्शाने वाले डिजाइन कैपेसिटी सूचना साइन बोर्ड लगाने तथा पुराने और संवेदनशील ब्रिजों पर प्रतिबंधात्मक हाइट बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अपनी सीमा में आने वाले सभी ब्रिजों की विस्तृत तकनीकी जांच शुरू की है। एएमसी द्वारा कराई जा रही इस जांच के तहत प्रत्येक ब्रिज की मौजूदा स्थिति, संरचनात्मक मजबूती, डिजाइन क्षमता और सुरक्षा मानकों का गहन मूल्यांकन किया जा रहा है।
निगम का स्पष्ट कहना है कि हाइट बैरियर लगाने से पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इससे ब्रिज की संरचना, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल हाइट बैरियर लगाने के लिए किसी भी एजेंसी की नियुक्ति नहीं की गई है। इस विषय में कोई भी ठोस कदम केवल एक्सपर्ट एजेंसी की रिपोर्ट मिलने और उसकी सिफारिशों का अध्ययन करने के बाद ही उठाया जाएगा।
यह पूरी प्रक्रिया राज्य विकास एवं गृह निर्माण विभाग के निर्देशों और म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित की जा रही है। वर्तमान में ब्रिज एक्सपर्ट्स के साथ परामर्श जारी है और परामर्श पूरा होने के बाद ही हाइट बैरियर लगाने के संबंध में उचित और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि शहर के ब्रिजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई भी कदम तकनीकी जांच और विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही उठाया जाएगा।
--आईएएनएस
पीएसके