लखनऊ के सिविल अस्पताल में हुई गॉलब्लैडर की दुर्लभ सर्जरी
लखनऊ, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। लखनऊ के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने गॉलस्टोन और गॉलब्लैडर के बढ़े हुए आकार का सफल इलाज किया। खास बात यह है कि मरीज के गॉलब्लैडर का आकार लगभग 15 सेंटीमीटर हो गया था जो अपने सामान्य आकार से दोगुना है। यह अब तक दुनिया में सिर्फ नवां ऐसा मामला था।