वाराणसी से गौरैया संरक्षण की अनूठी पहल, अतुल पांडेय की मुहिम ने बदली तस्वीर
वाराणसी, 20 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस के मौके पर वाराणसी के ककरमत्ता निवासी नवनीत पांडेय 'अतुल' गौरैया को बचाने के लिए एक अनोखी मुहिम चला रहे हैं। अतुल ने इस छोटी चिड़िया को विलुप्त होने से बचाने के लिए अपने घर पर 'गौरैया कॉलोनी' बनाई है, जहां सैकड़ों गौरैया चहचहाती नजर आती हैं। उनका मकसद सिर्फ गौरैया को बचाना ही नहीं, बल्कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना भी है। आज जब पूरा देश विश्व गौरैया दिवस मना रहा है, तब भी गौरैया की घटती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है।