संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी, पुलिस ने बताया- 'फोरेंसिक टीम को मिले कुछ अहम सुराग'
मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। पुणे के लोनावाला इलाके में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 7 मार्च 2025 से 18 जुलाई 2025 के बीच हुई, जब फार्म हाउस खाली था। संगीता बिजलानी और उनके परिवार के सदस्य उस अवधि में फार्म हाउस पर नहीं थे। मामला तब उजागर हुआ जब 18 जुलाई की सुबह करीब 9.30 बजे संगीता बिजलानी अपने फार्म हाउस पर पहुंचीं और वहां के हालात देखकर दंग रह गईं।