एक ऐसा अभिनेता जिसे हॉलीवुड भी बुलाता रहा, जिसके चार्म के आगे सबका जलवा फीका था
नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। इंसान कितना भी कामयाब क्यों ना हो, लेकिन प्यार में नाकामी उसे हर तरह से परेशान करती है। सोचिए कि किसी की सफलता पर्दे पर इतना शोर मचा रही थी कि उसका चार्म बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं था, वह तो हॉलीवुड तक के निर्माता-निर्देशकों की पसंद बने हुए थे। वहां के फिल्ममेकर्स भी उस हीरो को मनाते रहे पर वह माने नहीं। उन्होंने यह कहकर साफ इनकार कर दिया कि वह राष्ट्रवादी हैं और अपने देश में हीं काम करेंगे।