'पुष्पा इम्पॉसिबल' की जर्नी इमोशन्स से भरपूर रही है : करुणा पांडे
मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में लीड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस करुणा पांडे ने शो के 500 एपिसोड पूरे होने पर आभार व्यक्त किया और कहा है कि यह जर्नी इमोशन्स से भरपूर रही है।