रामायण सीरियल में 'रावण' अरविंद त्रिवेदी रोज भगवान राम से मांगते थे माफी
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। रामानंद सागर के सीरियल रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने रावण के किरदार से खूब शोहरत हासिल की। लंकाधिपति रावण यानी लंकेश, का किरदार उनकी वजह से आज भी हमारी आंखों के सामने आ जाता है। वैसे तो कई अन्य एक्टरों ने भी टीवी शो और फिल्मों में 'रावण' का अभिनय किया, लेकिन जो बात अरविंद में थी, वो किसी और में नहीं। उन्होंने नकारात्मक छवि को पर्दे पर जीवंत कर दिया था।