'सलार' में 'काली मां' गाने को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं दक्षिण अफ्रीकी गायिका शशिका मूरुथ
मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रभास अभिनीत फिल्म 'सलार: पार्ट 1- सीजफायर' में 'काली मां' नामक हिंदी गाना गाने वाली दक्षिण अफ्रीकी गायिका शशिका मूरुथ फिल्म को मिली सफलता से बेहद खुश हैं।