करण मेहरा ने ऑनस्क्रीन मंत्र का किया खुलासा, कहा- 'स्पंज की तरह बनें, ग्रहण करना और बाहर निकालना'
मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। शो 'मेहंदी वाला घर' से टेलीविजन पर वापसी करने वाले अभिनेता करण मेहरा ने पर्दे पर एक किरदार को समझने का मंत्र साझा करते हुए कहा कि वह स्पंज की तरह बनने में विश्वास करते हैं, पहले किसी चीज को ग्रहण करना और फिर उसे बाहर निकालना।