टिस्का चोपड़ा में बरकरार 'एक्टिंग की भूख', फैंस से पूछा- किस किरदार में देखना चाहेंगे?
मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। 'तारे जमीन पर', 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बताया कि आज भी उनके अंदर एक्टिंग की भूख जिंदा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों से मजेदार अंदाज में सवाल भी किया।