'वीसी 571' से अविनाश ध्यानी का पहला लुक जारी, रोमांचक वॉर एपिक का वादा
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। निर्देशक-अभिनेता अविनाश ध्यानी की आगामी फिल्म 'वीसी 571' का पहला लुक जारी किया गया है। निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया। यह फिल्म 'फर्स्ट वर्ल्ड वॉर' पर आधारित है।