आखिर ज्यादातर फिल्मों में ऑरेंज आउटफिट में क्यों दिखती थीं मुमताज, ये है बड़ा कारण
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड में 60 और 70 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री पर राज करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने करियर में जूनियर आर्टिस्ट से लेकर सपोर्टिंग लीड और फिर मेन लीड तक का सफर तय किया और अलग मुकाम हासिल किया। उनका जन्म मुंबई में 31 जुलाई 1947 को हुआ था।