बिग बी, जीनत अमान का गाना 'दो लफ्जों' बना 'केबीसी 15' कंटेस्टेंट्स के लिए प्रेरणा
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15वें के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने खुलासा किया कि वह अपने गर्लफ्रेंड को गोंडोला की सवारी के लिए वेनिस ले जाना चाहते है और इसके लिए उसने शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन से प्रेरणा ली है।