छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रही शेफाली जरीवाला, कहा- ''शैतानी रस्में' जैसी कहानी का इंतजार था'
मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जो अपकमिंग शो 'शैतानी रस्में' से टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं, ने कहा कि वह पहले टीवी रोल्स पर विचार करने के लिए बहुत मनमौजी थी, वह टीवी शो के स्टोरी और कॉन्सेप्ट के मोनोटोनी से जुड़ नहीं पाती थी।