अदिति राव हैदरी ने अपनी पसंदीदा छोटी काली 'बोट्टू' की स्टोरी की शेयर
मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 'छोटी काली बिंदी' यानी 'बोट्टू' के बारे में एक दिल छू लेने वाला किस्सा साझा किया है, जिसे पहनने के प्रति शुरुआती अनिच्छा से लेकर एक विशेष लगाव बनने तक, वह अब इसे अपनी 'पसंदीदा' के रूप में संदर्भित करती हैं।