बर्थडे स्पेशल: विदेशों में भारतीय योग का बजाया डंका, जानें स्वामी राम की प्रेरक कहानी
नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। भारत को योग और ध्यान की धरती कहा जाता है। यहां कई ऐसे संत और योगी हुए हैं जिन्होंने अपने ज्ञान से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया है। स्वामी राम भी ऐसे ही एक महान योगी थे। उन्होंने योग और अध्यात्म का डंका विदेशों में बजाया। वह उन पहले भारतीय योगियों में से थे जिन्होंने अमेरिका और यूरोप जाकर यह बताया कि योग केवल आसन या कसरत नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा को जोड़ने की शानदार विधा है।