सेना की मदद से रौशन हुआ कश्मीर का सीमावर्ती सिमारी गांव
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कश्मीर की दुर्गम कर्नाह घाटी में बसे सीमावर्ती गांव सिमारी की पहचान अब तक उसकी दुर्गमता और अंधेरे से थी। सेना की मदद से अब यहां एक बड़ा परिवर्तन आया है। यहां सेना ने सौर ऊर्जा से न केवल सभी घरों को रौशन किया बल्कि जिंदगियों को भी बदल डाला है।