भोपाल का जनजातीय संग्रहालय डिजाइन करने वाले हरचंदन सिंह भट्टी को पद्म श्री सम्मान, बोले 'मेरे लिए गर्व की बात'
भोपाल, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश से पांच महान हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिनमें से एक नाम भोपाल के आर्ट डिजाइनर और भारत भवन के रूपांकर विभाग के निदेशक हरचंदन सिंह भट्टी का है। उन्हें कला के क्षेत्र में इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया है।