ढह चुके क्रिप्टो हेज फंड 3एसी के सह-संस्थापक सिंगापुर में गिरफ्तार
सिंगापुर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। दिवालिया क्रिप्टो हेज फंड थ्री एरो कैपिटल (3एसी) के सह-संस्थापक सु झू को यहां गिरफ्तार कर लिया गया है, मीडिया ने शनिवार को यह सूचना दी। झू को सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे से देश छोड़ने का प्रयास करते समय हिरासत में लिया गया था।