आंध्र पुलिसकर्मी ने की पत्नी व दो बच्चों की गोली मारकर हत्या, खुद भी की खुदकुशी
कडप्पा (आंध्र प्रदेश), 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। कडप्पा शहर में गुरुवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसी हथियार से खुद को भी मार लिया। सिपाही ने पत्नी और दोनों बेटियों पर तमंचे से गोली चला दी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।