सिखों के प्रभाव वाले देशों से चल रहा है भारत में अलगाववादी एजेंडा
नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस) । कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के पंजाबी बहुल सरे शहर में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरु नानक सिख गुरुद्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत सरकार ने इसे 'वांछित आतंकवादी' घोषित किया था। वह भारत से बाहर मौजूद कई खालिस्तानी आतंकियों में से एक था।