कर्नाटक पुलिस ने केईए परीक्षा घोटाले में 12 आरोपियों के खिलाफ केसीओसीए एक्ट लगाया
बेंगलुरू, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) घोटाले की जांच कर रही विशेष शाखा, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ कठोर कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, 2000 (केसीओसीए) लागू किया है।