तिरुवनंतपुरम, 4 जनवरी (आईएएनएस)। केरल की राजधानी के उपनगर कट्टाकड़ा में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने गुरुवार को अपने पूर्व पति के 18 महीने के बच्चे को कुएं में फेंक दिया। इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई।
मंजू अपने दूसरे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मानसिक बीमारी से पीड़ित होने लगी। मानसिक रूप से बीमार होने के कारण मंजू के पति श्रीकांतन ने उसे तलाक दे दिया और उसकी बहन से शादी कर ली।
मंजू ने अपनी बहन के 18 महीने के बेटे को कुएं में फेंक दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि, टीम ने जब तक बच्चे को कुएं से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मंजू को हिरासत में ले लिया है।
--आईएएनएस
एफजेड/एबीएम