पीआईओ पर सिंगापुर में रहने के बदले में छह पुरुषों से यौन संबंध बनाने का आरोप
सिंगापुर, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय मूल के एक आव्रजन और चेकप्वाइंट अथॉरिटी (आईसीए) निरीक्षक पर सिंगापुर में छह पुरुषों से उनके अल्पकालिक यात्रा पास आवेदनों में मदद करने के बदले में यौन संबंध बनाने के लिए भ्रष्टाचार के छह आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।