देश में हत्या के मामलों में 2022 में मामूली गिरावट
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने अपना नवीनतम डेटा जारी किया है, जो 2022 में पूरे देश में हत्या के मामलों में मामूली कमी का संकेत देता है। इसके अनुसार, पिछले साल हत्या की 28,522 प्राथमिकी दर्ज की गईं यानी औसतन प्रतिदिन 76 हत्याएं हुईं। वर्ष 2021 में हत्या की 29,272 प्राथमिकियाँ दर्ज की गई थीं।