कड़ी सुरक्षा वाले इंफाल इलाके में रहस्यमयी आग लगने से साजिश की आशंकाएं तेज

Mysterious fire in heavily-guarded Imphal locality triggers speculation, conspiracy theories

इंफाल, 5 जनवरी (आईएएनएस)। मणिपुर की राजधानी के मिश्रित आबादी वाले चेकोन इलाके में कम से कम नौ घर आग की लपटों में घिर गए। इस क्षेत्र पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भारी सुरक्षा है, इसके बावजूद ऐसी घटना गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं।

घटना के बाद तनाव के बीच इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

चेकोन में पहले से ही कुकी-ज़ो, नागा, मुस्लिम और मैतेई जातीय हिंसा के प्रभाव से जूझ रहे हैं। यहां सीआरपीएफ द्वारा लागू किए गए सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है।

बुधवार रात लगी इस रहस्यमयी आग पर काबूू पाने में फायर ब्रिगेड को एक घंटे का समय लग गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भीषण सर्दी के दौरान लोगों को आमतौर पर घरों में बिजली और स्थानीय चारकोल हीटरों के उपयोग के कारण आग लगने की घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

इस घटना के बीच संभावित गड़बड़ी का सुझाव देने वाली अटकलें सामने आई हैं। कुछ अटकलें उपद्रवियों की संभावित संलिप्तता के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिनका लक्ष्य घाटी के बहुसंख्यक मैतेई निवासियों पर दोष मढ़ना है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम