झारखंड के गुमला में जमीन विवाद में तीन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, एक गंभीर
रांची, 9 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिले के सिसई में जमीन विवाद में दो भाइयों के परिवार के बीच खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई है। हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।