इंग्लैंड महिला टीम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के साथ अंडर 19 त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी
लंदन, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड की महिला अंडर 19 टीम मार्च से अप्रैल तक होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में मेजबान और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह भी कहा कि पूरे दौरे में टी20 और 50 ओवर के दोनों प्रारूप खेले जाएंगे।