एलिसा हीली यूपी वॉरियर्ज की कप्तान रह चुकी हैं, इस बार नीलामी में रही थीं अनसोल्ड

एलिसा हीली यूपी वॉरियर्ज की कप्तान रह चुकी हैं, इस बार नीलामी में रही थीं अनसोल्ड

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वह महिला टी20 विश्व कप 2026 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगी। हीली भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली वनडे और टेस्ट की घरेलू सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।

एलिसा हीली का अंतरराष्ट्रीय करियर तो बेहतरीन रहा ही है, लीग क्रिकेट में भी अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स का बड़ा चेहरा रही हीली महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज से जुड़ी रही हैं और टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में वो अनसोल्ड रही थीं, इसलिए मौजूदा सीजन का हिस्सा नहीं हैं।

यूपी वॉरियर्ज के लिए एलिसा ने 17 मैचों में 428 रन बनाए हैं।

बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए 11 सीजन में उन्होंने 3,000 से अधिक रन बनाए। इस दौरान दो बार उनकी टीम चैंपियन रही।

संन्यास की घोषणा के बाद हीली ने कहा, "अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए हमेशा सबसे बड़ा सम्मान रहा है। भारत के खिलाफ आने वाली सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी।"

एलिसा हीली ने 2010 में 19 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनका नाम महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिना जाता है। वह आठ आईसीसी विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीमों का हिस्सा रहीं, जिसमें छह टी20 और दो वनडे विश्व कप शामिल हैं। वह 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की भी सदस्य थीं। मेग लैनिंग के संन्यास के बाद 2023 में वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनीं थीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हिली अब तक 162 टी20, 126 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं।

--आईएएनएस

पीएके