जायसवाल का नाबाद शतक,चाय तक भारत 225/3
विशाखापत्तनम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोपहर के सत्र में आक्रमण जारी रखा और अपना दूसरा टेस्ट शतक (नाबाद 125) पूरा किया, जिससे भारत वाई.एस. में दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चाय तक 225/3 पर पहुंच गया।