भारत बनाम बांग्लादेश टी20 : हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसने बनाए हैं सर्वाधिक रन, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के समापन के बाद 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में तीन मैच होंगे, जिसकी शुरुआत ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। इससे पहले भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।