अभ्यास सत्र में स्टोइनिस के प्रदर्शन के बाद उनकी भागीदारी पर फैसला लेंगे: कमिंस
चेन्नई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस रविवार को भारत के खिलाफ 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के अपने पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। शनिवार के अभ्यास सत्र में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा इसके बाद ही उनकी भागीदारी तय की जाएगी।