इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉपले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बायीं तर्जनी में चोट के कारण मैदान छोड़ा
मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले यहां वानखेड़े स्टेडियम में पुरुष आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को मैच के दौरान अपने चौथे ओवर के बीच में ही बाएं हाथ की तर्जनी में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए।