बर्थडे स्पेशल : एक्टिंग से सिंगिंग तक, हर फॉर्म में हिट इस खूबसूरत एक्ट्रेस के करियर पर एक हादसे से लगा ‘ब्रेक’
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। रागेश्वरी लूंबा 90 के दशक की ऐसी कलाकार रहीं, जो एक्टिंग के साथ-साथ गायकी में भी बराबर का दखल रखती थीं। देखने में सुंदर, चुलबुली सी ये अदाकारा सैफ अली खान और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स के साथ पर्दे पर दिखीं और कई दिलों की धड़कन बन गईं।