भारत के छोटे शहरों की भावनाएं और अटूट संकल्प का प्रतीक है वेब सीरीज 'हजामत' : अंशुमान पुष्कर
मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'ग्रहण', 'जामताड़ा' और हालिया रिलीज '12वीं फेल' में अपने काम के लिए जाने जाने वाले एक्टर अंशुमान पुष्कर ने कहा है कि उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट 'हजामत' भारत के छोटे शहर की भावना और उसके अटूट संकल्प का प्रतीक है।