'जहर' से 'सैयारा' तक: आलिम हकीम ने मोहित सूरी संग अपने रिश्ते को बताया खास, बोले ' ये 20 साल पुराना'
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। देश के सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्टों में शुमार आलिम हकीम ने निर्देशक मोहित सूरी के साथ अपने 20 साल पुराने रचनात्मक रिश्ते को एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया। उन्होंने मोहित सूरी के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे कैमरे की ओर देखते हुए विक्ट्री पोज दे रहे हैं।