'द फैमिली मैन' का संगीत वही रखना था, बस नए माहौल की खुशबू जोड़नी थी : अमन पंत

'द फैमिली मैन' का संगीत वही रखना था, बस नए माहौल की खुशबू जोड़नी थी: अमन पंत

मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' भारतीय दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुकी है। इसके पहले दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया और अब तीसरे सीजन की कहानी को भी लोग काफी सराह रहे हैं। वहीं म्यूजिक की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस सीजन में म्यूजिक की जिम्मेदारी संगीतकार अमन पंत ने संभाली है।

आईएएनएस से बात करते हुए अमन पंत ने बताया कि इस सीजन की कहानी नागालैंड में आधारित है, तो उन्होंने अपने संगीत में भी वहां की संस्कृति की ध्वनियों को पूरी तरह से उतारा। उन्होंने इस अनुभव को चुनौतीपूर्ण के साथ-साथ सीखने वाला मौका भी करार दिया।

आईएएनएस से बात करते हुए अमन पंत ने कहा, ''इस शो के लिए संगीत तैयार करना मेरे लिए काफी खास रहा। यह राज और डीके के साथ मेरा तीसरा सहयोग था। इससे पहले मैंने 'गन्स एंड गुलाब्स' और 'सत्यजीत' में उनके साथ काम किया था। इसी के चलते, मुझे यह मौका मिला। मैंने शो के पहले से स्थापित संगीत थीम को बरकरार रखते हुए उसमें कुछ नया और सांस्कृतिक रूप से प्रामाणिक जोड़ा। यह सीजन नागालैंड पर आधारित था, इसलिए मैंने सोचा कि संगीत में वहां की स्थानीय ध्वनियों और आदिवासी संस्कृति का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे।''

अमन ने नागालैंड की यात्रा कर वहां के पारंपरिक वाद्ययंत्रों का अनुभव किया। उन्होंने कहा, ''मैंने वहां के ड्रम, ताती और विभिन्न पारंपरिक शंख और हॉर्न जैसे वाद्ययंत्रों को ध्यान से सुना और रिकॉर्ड किया। इस प्रक्रिया ने मुझे वहां के संगीत और ध्वनि परिदृश्य को समझने का अवसर दिया। मुझे 'द फैमिली मैन' का संगीत वही रखना था, बस नए माहौल की खुशबू जोड़नी थी। यह मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा। संगीतकार के रूप में मेरी समझ को नया आयाम मिला। मैंने नए संगीत को शो के मुख्य थीम में शामिल किया और इस तरह शो की कहानी के अनुरूप एक नया संगीत मिला।''

अमन ने कहा, ''शो के क्रिएटर्स के साथ मेरा सहयोग हमेशा सकारात्मक और सहज रहा है। वे बताते थे कि उन्हें किस तरह की वाइब चाहिए, लेकिन इसके बाद मुझे पूरी स्वतंत्रता दी जाती थी कि मैं अपने अंदाज में संगीत तैयार करूं। संगीत हमेशा सहयोगात्मक प्रक्रिया है।''

शो के पहले टाइटल थीम को लेकर उन्होंने कहा, ''सही ध्वनि तब मिली जब मैंने ड्रम की ध्वनि को ध्यान से सुना। यह विशाल वाद्ययंत्र एक ही समय में कई लोगों द्वारा बजाया जाता है और इसका ध्वनि अनुभव मेरे लिए बिल्कुल नया और शक्तिशाली था। मैंने एक हॉर्न जैसे वायु वाद्ययंत्र को भी शामिल किया, जो शंख जैसा था, लेकिन अपनी ध्वनि में बिल्कुल अलग। इन वाद्ययंत्रों ने शो की कहानी को ध्वनि के जरिए परिभाषित किया।''

आईएएनएस से बात करते हुए अमन पंत ने कहा, ''जब कोई व्यक्ति गाने और बैकग्राउंड स्कोर दोनों तैयार करता है, तो यह शो की संगीत पहचान को और मजबूत बनाता है। गाने कहानी और भावनाओं को व्यक्त करते हैं, जबकि बैकग्राउंड स्कोर दृश्य को बेहतर बनाता है। दोनों को एक ही व्यक्ति द्वारा तैयार करने से शो का संगीतमय अनुभव पहचान योग्य बनता है।''

--आईएएनएस

पीके/एबीएम