थिएटर में तोड़फोड़, एफआईआर तो कई जगह बैन, इस साल विवादों में रहीं संवेदनशील मुद्दों पर बनी ये फिल्में
मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। हिंदू नरसंहार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में है। द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर शनिवार को कोलकाता के एक होटल में चल रहा था। इस दौरान मूवी की पूरी टीम वहां पर मौजूद थी। फिल्म की न केवल स्क्रीनिंग रुकवाई गई, बल्कि निर्माताओं पर मामले भी दर्ज किए।