क्या आपने कभी इन्हें मुड़ के देखा? 'हिरोइन' जिनकी डायलॉग डिलीवरी कमाल
नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। कुछ फिल्में अपने गानों के वजह से, कुछ फाइट सींस की वजह से तो कुछ स्क्रिप्ट की वजह से सालों तक दिलो दिमाग पर छाई रहती हैं। लेकिन ये हिरोइन ऐसी हैं जिनकी डायलॉग डिलीवरी इतनी कमाल है कि वो हमारे जेहन में उतर चुकी हैं। केकेके यानि करीना कपूर खान ऐसी ही अदाकारा का नाम है।