सिंहावलोकन 2025 : डराया-धमकाया, 'हीरो' की जिंदगी में डाला खलल, इस साल इन खलनायकों का दिखा खौफ
मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। 'धुरंधर' में 'रहमान डकैत' का किरदार हो या 'रेड 2' के खलनायक 'दादा भाई' की भूमिका, साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों में खलनायकों का दबदबा रहा। कई फिल्मों में विलेन के दमदार रोल ने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। उदाहरण के तौर पर 'धुरंधर' को ही देख लें तो अक्षय खन्ना का किरदार छाया हुआ है।