एप्पल के लिए मैकिन्टोश, क्विकड्रॉ और हाइपरकार्ड बनाने वाले बिल एटकिंसन के निधन पर सीईओ टिम कुक ने जताया शोक
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के लिए मैकिन्टोश, क्विकड्रॉ और हाइपरकार्ड बनाने वाले इंजीनियर बिल एटकिंसन के निधन पर कंपनी के सीईओ टिम कुक ने शोक जताया।